1KW Solar Panel Price in 2025?
1 किलोवाट का सोलार सिस्टम 1 दिन के अंदर कितनी इलेक्ट्रिसिटी बनाता है और हम इस पर अपने घर का क्या-क्या लोड चला सकते हैं और 2025 में 1 किलोवाट की सोलर को लगवाने का एग्जैक्ट कितना खर्च आता है और साथ ही गवर्नमेंट हमें इस पर कितनी सब्सिडी देती है कंप्लीट जानेंगे आज के इस आर्टिकल में तो इसे अंत तक पढ़े।
सोलर सिस्टम दो अलग-अलग टाइप के होते हैं एक होता है ऑन ग्रिड और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड ऑन ग्रिड सिस्टम वो होता है जिसमें पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज का यूज़ नहीं होता जबकि ऑफ ग्रेड के अंदर पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज इसका यूज होता है 1 किलो वोट का सिस्टम काफी छोटा सिस्टम होता है और इसीलिए यह हमेशा बैटरी के साथ में लगाया जाता है यानी कि ये हमेशा ऑफ ग्रेड सिस्टम ही होता है।
अगर आप ऑन ग्रिड सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो ये आपको कम से कम 3 किट का सिस्टम लगवाना होगा और इसीलिए आज के इस वीडियो में हम सिर्फ और सिर्फ ऑफ गट सिस्टम की प्राइस के ऊपर ही बात करने वाले हैं 1 किट का सोलार सिस्टम एक दिन के अंदर एप्रोक्सीमेटली चार से लेके पांच यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है सर्दियों में ये थोड़ी कम बनाता है
गर्मियों में थोड़ी ये ज्यादा बनाता है लेकिन पूरे साल का अगर एवरेज देखें तो एक किलोवाट का सोलार सिस्टम एक दिन के अंदर एप्रोक्सीमेटली चार से लेके पांच यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है। अगर आपके घर की रिक्वायरमेंट चार से पा यूनिट पर डे की रहती है तो फिर आपको 1 किट का सिस्टम ही लगाना चाहिए
1kw Solar Se Kya Kya Chal sakta Hai
बात करें कि 1 किलोवाट के सिस्टम पर हम क्या-क्या चला सकते हैं तो आपके घर के अंदर जो भी नॉर्मल लोड है फॉर एग्जांपल 10 से 12 एलईडी बल्ब हो गया तीन से चार पंखे हो गए एक कूलर हो गया टीवी हो गया जो भी आपका बेसिक लोड है वो इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है।
इसके साथ ही अगर आप पानी का मोटर चलाना चाहते हैं तो आधा एचपी तक का पानी का मोटर चलाया जा सकता है लेकिन जब पानी का मोटर आप चलाओगे तो बाकी का लोड आपको बंद करना पड़ेगा लेकिन अगर आप ये चाहते हैं कि आपके घर की जो मिक्सर ग्राइंडर है या फिर आपका जो आयरन है
या फिर आपका पानी का मोटर इस सिस्टम पर आसानी से चले तो फिर आपको 1 कवट का इन्वर्टर ना लगा के आपको 2 कवट का इन्वर्टर लगवाना चाहिए और पैनल आपको 1 किव की लगानी चाहिए तो 2 किव के इन्वर्टर से क्या होगा कि आपके घर का जो भी सारा लोड है जो हैवी लोड है जो नॉर्मल लोड है वो एक साथ आसानी से चल पाएगा।
2025 में 1kw के सोलर सिस्टम को लगवाने का खर्च
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के अंदर 1 किलो ट के ही सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन किया जाता है मार्केट में सोलर पैनल मेनली तीन अलग-अलग टेक्नोलॉजीज के मिलते हैं एक है पॉली क्रिस्टन दूसरा है मोनो पार्क हाफ कट और तीसरी है टॉप कॉर्न हाफ कट जो कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है पॉली क्रिस्टन टेक्नोलॉजी काफी पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है और मैं आपको रिकमेंड नहीं करूंगा कि आप अब इस टाइम पर जो है वो इस वाली टेक्नोलॉजी का आप यूज करिए पॉली क्रिस्टन को आप छोड़ दीजिए इसके अलावा मोनो पर्क हाफ कट हो गया या फिर टॉप कर्न हो गया इन पैनल्स का आप यूज कर सकते हैं।
1kw सोलर सिस्टम के अंदर आप लोग एक बैटरी भी लगा सकते हैं या फिर आप दो बैटरी भी लगा सकते हैं अगर आप लोग 150 ए की c10 रेटिंग की बैटरी लेने जाते हैं मार्केट में जो कि 5 साल वारंटी के साथ में आती है तो यह बैटरी आपको 16 हजार से लेकर ₹18 हजार की मिलने वाली है अगर आप दो बैटरी यूज़ करना चाहते हैं तो ये आपको 32000 से लेकर ₹ 36000 के बीच में मिलने वाली है।
2025 में 1 किलो वोट की सिस्टम को लगवाने का एगजैक्टली कितना खर्च आता है।
अगर आप सोलर सिस्टम को थोड़ा लिमिट तर तरीके से लगाना चाहते हैं यानी कि सस्ते में लगाना चाहते हैं तो फिर आपको मोनो परक हाफ कट पैनल यूज करना चाहिए PWM इन्वर्टर यूज करना चाहिए और साथ ही आपको एक ही बैटरी लगानी चाहिए और स्ट्रक्चर की बात करें तो आप नॉर्मल लोहे का स्ट्रक्चर आप लगवा हैं तो ये सिस्टम आपको लगभग 52000 से लेकर ₹55000 हजार के बिच लग जायेगा।
सिस्टम पर हमें कितनी सोलर सब्सिडी देगी देखो गवर्नमेंट जो सब्सिडी देती है वो सिर्फ और सिर्फ ऑन ग्रेड सिस्टम पर ही देती है ऑफ ग्रेड सिस्टम पर कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है।
इसेभी पढ़िए – अदानी सोलर और वारी सोलर दोनों मेसे कोनसा सोलर है बेस्ट? जाने पूरी जानकारी!
