Top 5 Electric Cars : 2025 में ₹15 लाख से कम कीमत वाली 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें!

Top 5 Electric Cars :

आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं इंडिया के टॉप फाइव अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जो कि 15 लाख के अंदर मार्केट में अवेलेबल हैं। दोस्तों, सिर्फ स्पेक्स की बात नहीं करने वाला। मैं बात करने वाले है डीप इंसाइट्स की जो कि कोई भी आपको नहीं बताता और यह इंसाइट्स की हेल्प से आपको अपना जो नेक्स्ट व्हीकल है उसमें काफी हेल्प मिलने वाली है। एक डिसीजन जो है आपका काफी कॉन्फिडेंट डिसीजन रहने वाला है।

ईवी खरीदना आज के टाइम पे सिर्फ प्राइस और रेंज देखकर नहीं किया जाता। इनफैक्ट बैटरी हेल्थ, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सर्विस अवेलेबिलिटी और वारंटी जैसे फाइन प्रिंट को भी समझना बहुत जरूरी होता है। कई बार ब्रांड्स अट्रैक्टिव स्पेक्स दिखा देते हैं और ग्राउंड रियलिटी जब रियल वर्ल्ड में जो गाड़ी रोड पर आती है तो काफी ज्यादा डिफरेंट होती है। आज मैं आपको वो सब बताऊंगा जिससे आपका 100% क्लियर डिसीजन लेने में हेल्प करेगा।

5.Tata Tiago EV

तो अगर मैं टॉप 5 EV की बात करूं और फिफ्थ नंबर पर जो गाड़ी आ जाती है उसका नाम है Tata Tiago EV जो कि आज के टाइम पर मार्केट में दो वेरिएंट में अवेलेबल है। मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज। (Medium Range and Long Range)

अगर मीडियम रेंज की बात करूं तो इसमें आपको 19.2 kवाट आवर का बैटरी पैक देखने को मिलता है जो कि आपको सर्टिफाइड रेंज देता है 223 km की और लॉन्ग रेंज वेरिएंट (long-range variant) आता है। रियल वर्ल्ड रेंजेस की बात करूं इन दोनों ही variant की तो आपको मीडियम रेंज में लगभग अह 168 कि.मी. और लॉन्ग रेंज में आपको 205 कि.मी.

सेफ्टी फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको ड्यूल Air bags, ABS & EBD, ESP hill hold, rear parking sensors and automatic climate control जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। Tata Tiago EV starting price है वो 7.99 लाख है एक्स शोरूम।

4.MG Comet EV

MG Comet EV जो कि 2025 मॉडल में 6.99 लाख से स्टार्ट होती है और इसमें आपको देखने को मिलता है 17.4 kwatt आर का प्रिज़्मैटिक लिथियम आयन बैटरी जो कि ARAI Certified 230 कि.मी. की रेंज कंपनी क्लेम करती है। और अगर मैं रियल वर्ल्ड रेंज की बात करूं तो यह लगभग 200 से 220 कि.मी. के बीच में चल जाती है। वो डिपेंड करता है कि आप कैसे चला रहे हैं।

फीचर्स की बात करें तो एमg कॉमेट में आपको मिलेगा 10.25 इंच का फ्लोटिंग ट्विन डिजिटल डिस्प्ले। एक तो आपको इंफोटेनमेंट के लिए रहने वाला है और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहने वाला है। वायरलेस Android ऑटो और कार प्ले भी आपको इस व्हीकल में देखने को मिल जाते हैं। सेफ्टी की बात करूं तो इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडीएससी यानी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर्स भी आपको इस व्हीकल में देखने को मिलते हैं।

3.MG Windsor EV

MG Windsor EV में आपको दो-तीन वेरिएंट आते हैं। Windsor EV Pro भी आता है जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। जिसकी प्राइिंग लगभग 17.59 लाख से स्टार्ट हो जाती है और 18.3 लाख तक जाती है।

रियल वर्ल्ड रेंज की बात करूं तो वो लगभग 280 से 300 कि.मी. की रहने वाली है। फिर मैं कहूंगा वो डिपेंड करता है आप किस स्टाइल से व्हीकल को चलाते हैं। किस स्पीड पे चलाते हैं और एक्सट्रीम टेंपरेचर क्या रहने वाला है उस पे भी बहुत चीजें मैटर करती हैं।

चार्जिंग ऑप्शन की बात करूं तो इसमें आपको 3.3 kवा का पोर्टेबल चार्जर मिलता है। 7.4 kवाट आर का एसी फास्ट चार्जर भी इस व्हीकल को लगभग 7 से 8 घंटे के बीच में कर देता है। और अगर मैं डीसी चार्जर्स की बात करूं तो 45 kवाट आर का जो डीसी चार्जर है वह लगभग 20 से 80% जो है व्हीकल को लगभग 45 मिनट के बीच में चार्ज कर देता है।

2.Tata Punch EV

Tata PCH EV जो कि 2005 में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है। Punch EV एक 25 kवाट आर बैटरी पैक के साथ आती है और एक पंच आती है जिसे हम बोलते हैं LR Punch EV एलआर लॉन्ग रेंज जो कि 35 kवाट आर के बैटरी पैक के साथ आती है। इस व्हीकल में आपको परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर्स देखने को मिलता है जो स्टैंडर्ड आपको 60kवाट आर की और लॉन्ग वेरिएंट में लगभग 90 kवाट की पावर जनरेट करता है।

और टॉर्क की बात करूं तो लगभग 114 एनm से लेकर 190 एनm का जो टॉर्क है आपको देखने को मिलता है इस व्हीकल में। सर्टिफाइड रेंज की बात करूं तो जो PCH EV का नॉर्मल वेरिएंट है उसमें आपको 265 km की certified range देखने को मिलती है। long range variant जो है उसमें आपको 365 कि.मी.तक की एआरआई सर्टिफाइड रेंज देखने को मिलती है।

अगर मैं सेफ्टी की बात करूं तो इस व्हीकल में आपको सिक्स एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। रियल पार्किंग सेंसर्स और आपको पता है कि यह व्हीकल फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है तो काफी सेफ हो जाता है व्हीकल। Tata PCH EV का जो प्राइस है वह लगभग 10.99 लाख से स्टार्ट हो जाता है जो कि एक्स शोरूम है।

1.Tata Nexon EV

Tata Nexon EV जो कि इस समय दो वेरिएंट में अवेलेबल है। Nexon EV मीडियम रेंज और Nexon EV लॉन्ग रेंज। अगर Nexon EV मीडियम रेंज की बात करूं तो इसमें आपको 30 kw का बैटरी पैक देखने को मिलता है और जिसका सर्टिफाइड रेंज है 275 कि.मी. का और Nexon EV LR जो है उसमें आपको 45 kw का बैटरी पैक देखने को मिलता है जो सर्टिफाइड रेंज देता है 489 कि.मी. तक की।

अगर चार्जिंग ऑप्शंस की बात करूं इस व्हीकल को आप 3.3 kवाट पोर्टेबल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। 7.2 kवाट एसी वॉल चार्जर जो आपको मिलता है ऑप्शनल होता है वो उससे आप इस व्हीकल को 5 से 6 घंटे के बीच में लगभग फुल चार्ज कर सकते हैं। और अगर डीसी चार्जिंग की बात करूं तो 10 टू 80% आप लगभग 50 टू 60 मिनट्स में यह 10 टू 80% चार्ज हो जाती है।

अगर दोस्तों सेफ्टी फीचर्स की बात करूं तो इस व्हीकल में आपको सिक्स एयर बैग्स, एबीएस विद ईवीडी, ईएसपी और हिल होल्ड, डिसेंट कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर पार्किंग सेंसर्स, 360° कैमरा और ट्रायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंफर्ट की बात करी जाए तो 17.78 सेमी का हरमन टच स्क्रीन आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको देखने को मिलता है।

इस व्हीकल में आपको देखने को मिलते हैं। जैसे कि Eco, सिटी और स्पोर्ट्स, वायरलेस Android ऑटो, कार प्ले आपको देखने को मिलता है। एयर प्यूरीिफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और JBL के सिनेैटिक साउंड सिस्टम भी आपको कई वेरिएंट्स में आपको देखने को मिल जाते हैं। डायमेंशंस में यह गाड़ी काफी कॉम्पैक्ट है और प्रैक्टिकल एसयूवी है।

Nexon EV की जो प्राइिंग स्टार्ट हो जाती है वो लगभग 12.49 लाख से स्टार्ट होती है और लगभग ये प्राइिंग 16.99 लाख एक्स शोरूम तक भी जाती है। डिपेंड करता है कौन सा वेरिएंट आप ले रहे हैं।

इसेभी पढ़िए – सबसे सस्ती और मिलेगी 20 साल की वारंटी!

Leave a Comment

गरीबों का सपना हुआ पूरा, अब मात्र ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदें Tata Electric Scooter अब फ्री में लगवाएं घर की छत पर सोलर पैनल, सरकार दे रही भारी सब्सिडी ! Solar CCTV Camera गांव या खेत में चोरी की अब नहीं टेंशन, सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ TATA का धमाकेदार Battery & Inverter Combo! अब Hydrogen Solar Panel चलाएगा 24 घंटे AC, एयर कूलर… 24 घंटे बनेगी बिजली,