Solar Pump Subsidy Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी, सोलर पंप पर मिल रही 75% भारी सब्सिडी!

Solar Pump Subsidy Yojana :

देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए और किसानों की उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए नई योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत किसानो को Solar Pump Par Subsidy का लाभ दिया जा रहा है।

आपको बता देकि यदि आप एक किसान है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत 75% सब्सिडी देने की घोषणा सरकार की गई है। इस योजना से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।

Solar Pump पर मिल रही 75% भारी सब्सिडी:

हरियाणा प्रदेश की सरकार के तहत किसानों के लिए Solar Pump पर 3 hp से 10 hp तक सबमर्सिबल और मोनो ब्लॉक पर सब्सिडी दी जा रही है। बता दे की नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री किस ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान योजना के तहत यह फैसला लिया गया।

हरियाणा प्रदेश के जिन किसान ने इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरे थे। जो कि दिनांक 22 June 2025 से 30 June 2025 तक अपना आवेदन किया था और उनके द्वारा सोलर पंप के लिए राशि भी जमा की गई थी।

यदि आपने इस योजना के लिए अभीतक आवेदन नहीं किया है तो आपको बता देकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप 19 ऑगस्ट 2025 से 22 ऑगस्ट 2025 तक आवेदन कर सकते है।

किसान सोलर पंप योजना में सब्सिडी लेने हेतु वेबसाइट

www.pmkusum.hareda.gov.in पर विजिट करें और फॉर्म फिल करें या अपने आसपास किसी नजदीकी सीएससी सेंटर से भी फार्म भरवा सकते हैं। और इस योजना का लाभ ले सकते है।

इसेभी पढ़िए – Solar Water Pump क्या होता है सोलर वाटर पंप कौन सा लगवाये!

Leave a Comment

गरीबों का सपना हुआ पूरा, अब मात्र ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदें Tata Electric Scooter अब फ्री में लगवाएं घर की छत पर सोलर पैनल, सरकार दे रही भारी सब्सिडी ! Solar CCTV Camera गांव या खेत में चोरी की अब नहीं टेंशन, सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ TATA का धमाकेदार Battery & Inverter Combo! अब Hydrogen Solar Panel चलाएगा 24 घंटे AC, एयर कूलर… 24 घंटे बनेगी बिजली,