5 किलोवाट सोलर की कीमत 2025 में? | 5KW Solar System Cost in 2025 |

5KW Solar System Cost in 2025

5 किलो वाट का सोलार सिस्टम एक दिन के अंदर कितने यूनिट इलेक्ट्रिसिटी बनाता है और हम इस पर अपने घर का क्या-क्या लोड चला सकते हैं और 2025 में 5kw Solar system को लगवाने का एग्जैक्ट कितना खर्चा आता है और क्या हमें इस पे गवर्नमेंट सब्सिडी भी देती है देती है तो कितनी देती है कंप्लीट जानेंगे आज के इस आर्टिकल में।

सोलर सिस्टम तीन अलग-अलग टाइप के होते हैं ऑनग्रिड ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड ऑन ग्रिड सिस्टम को उन जगहों पर इंस्टॉल किया जाता है जहां पर 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी आती है और इसीलिए ऑनग्रिड सिस्टम के अंदर पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज का यूज नहीं होता जबकि ऑफ ग्रिड सिस्टम को उन जगहों पर इंस्टॉल किया जाता है जहां पर या तो इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ही अवेलेबल नहीं है।

या फिर पावर कट काफी ज्यादा होता है और इसीलिए ऑफ ग्रिड सिस्टम (Off Grid System) के अंदर पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज का यूज किया जाता है इसके अलावा हाइब्रिड सिस्टम (hybrid system) एक ऑन ग्रिड (On Grid) और Off Grid दोनों सिस्टम का कॉम्बिनेशन होता है तो इस सिस्टम को उन जगहों पर इंस्टॉल किया जाता है जहां पर कभी कबभार थोड़ी देर के लिए पावर कट होती है और इसीलिए hybrid system के अंदर छोटे साइज की बैटरी इंस्टॉल करनी होती है साथ ही हाइब्रिड सिस्टम On Grid System के जैसे ग्रिड के अंदर पावर को इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी कर सकता है।

5kw Solar System एक दिन के अंदर एप्रोक्सिममेटली 20 से लेकर 25 Unit इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है सर्दियों में थोड़ी कम बनाता है गर्मियों में थोड़ी ज्यादा बनाता है लेकिन पूरे साल का अगर एवरेज देखें तो 5 किलो वाट का सोलार सिस्टम एक दिन के अंदर एप्रोक्सिममेटली 20 से लेकर 25 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है।

उस सिस्टम के ऊपर आप लोग अपने घर का क्या-क्या लोड चला सकते हैं तो देखो अगर आप लोग अपने यहां पर ongrid system install करते हैं तो उसके ऊपर कितना भी हैवी लोड चलाया जा सकता है कोई दिक्कत वाली बात नहीं है फॉर एग्जांपल आप अपने घर के अंदर 5 kilowatt on-grid system installed करते हैं और दिन के टाइम में अच्छी धूप भी गिर रही है जिस वजह से आपका सिस्टम 5kw की पावर बना रहा है लेकिन आपके घर के अंदर 10kw का लोड चल रहा है।

2025 में 5 किलो वाट की सिस्टम को लगवाने का एग्जैक्ट कितना खर्चा आता है

ट्रस्टेड ब्रांड से अपने यहां पर सोलर लगवाते हैं जिसके अंदर सही क्वालिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मटेरियल यूज़ हुआ है तो अगर आप ये ऑनग्रेड सिस्टम इंस्टॉल करवाते हैं तो इसकी कॉस्टिंग एप्रोक्सिममेटली ₹240000 से लेकर ₹260000 के बीच में आएगी अगर आप ऑफग्रेड सिस्टम इंस्टॉल करवाते हैं जिसके अंदर 150 एच की C10 रेटिंग वाली चार बैटरी हमने यूज़ करी है तो इसकी जो कॉस्टिंग है,

एप्रोक्सिममेटली ₹28000 से लेकर ₹3 लाख के बीच में आएगी अगर आप लोग हाइब्रिड सिस्टम इंस्टॉल करवाते हैं 5 किलोवाट का तो इसकी जो कॉस्टिंग है यह लगभग ₹3,90,000 से लेकर ₹4 लाख के बीच में आने वाली है।

ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के पैनल्स और इन्वर्टर के साथ में है साथ ही ये जो प्राइस है ये वि जीएसटी होने वाली है और ये जो प्राइस है ये काफी सारे पॉइंट्स के ऊपर वेरीरी करती है जैसे कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का पैनल लेते हैं कौन सा इनवर्टर लेते हैं स्ट्रक्चर कैसा है स्ट्रक्चर का डायमेंशन क्या है स्ट्रक्चर की हाइट क्या है बिल्डिंग की हाइट क्या है आपकी साइट की लोकेशन क्या है मल्टीपल फैक्टर्स के ऊपर ये प्राइस वेरीरी करती है।

गवर्नमेंट से मिलने वाली सोलर सब्सिडी की बात करें तो गवर्नमेंट हमें Solar Subsidy for 3 kW System तक ही देती है यानी कि अगर आप लोग 5 किलोवाट का सिस्टम लगवाते हैं अपनी यहां पर तो 5 किलोवाट में 3 किलोवाट तक की आपको सब्सिडी मिलेगी 2 किलो की आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी और 3 किलोवाट के ऊपर जो सब्सिडी मिलेगी वो फिक्स अमाउंट है और वो है ₹78,000 साथ ही सब्सिडी सिर्फ ऑनग्रेड और हाइब्रिड सिस्टम के ऊपर ही मिलती है।

इसेभी पढ़िए – अदानी सोलर और वारी सोलर दोनों मेसे कोनसा सोलर है बेस्ट? जाने पूरी जानकारी!

Leave a Comment

गरीबों का सपना हुआ पूरा, अब मात्र ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदें Tata Electric Scooter अब फ्री में लगवाएं घर की छत पर सोलर पैनल, सरकार दे रही भारी सब्सिडी ! Solar CCTV Camera गांव या खेत में चोरी की अब नहीं टेंशन, सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ TATA का धमाकेदार Battery & Inverter Combo! अब Hydrogen Solar Panel चलाएगा 24 घंटे AC, एयर कूलर… 24 घंटे बनेगी बिजली,