New Solar Subsidy 2025 :
अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर फ्री की बिजली बनाना चाहते हो और चाहते हो कि सोलर पैनल लगाने के लिए पैसा भी सरकार ही दे तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको पैसा देती है जिसको कहते हैं सब्सिडी।
क्यों देती है कितनी देती है कैसे देती है आपको कैसे मिलेगी ये सारी बातें आज हम इस वीडियो में जाने अगर बात करें कि सरकार सब्सिडी क्यों देती है तो सिंपल सी बात है आपको पता है हमारे देश में बड़े-बड़े पावर प्लांट्स हैं जहां पर कोयला जलाकर बिजली बनाई जाती है यह बिजली आपके घर तक भी पहुंचती है और इंडस्ट्रीज फैक्ट्रीज में भी जाती है।
अब सरकार इस बिजली को आपके पास पहुंचाने के पैसे लेती है घरों में जो बिजली आती है उसके सरकार को कम पैसे मिलते हैं और जो फैक्ट्रियों में बिजली जाती है उसके ज्यादा पैसे मिलते हैं तो सरकार चाहती है कि आप अपने घर पर यूज होने वाली बिजली खुद ही बना लो,
कैसे बनाओगे सोलर पैनल लगाकर और जो बिजली आपके घर पर जानी थी वो बिजली सरकार फैक्ट्रीज में इंडस्ट्रीज में सप्लाई करेगी जिससे सरकार का रेवेन्यू बढ़ेगा अब सरकार को फायदा कराने के लिए आप अपनी जेब से पैसे लगाकर सोलर क्यों लगाओगे तो इसलिए सरकार कह है कि आप लगवा लीजिए थोड़ी बहुत हेल्प हम भी कर देंगे,
और इसी को कहा जाता है सोलर सब्सिडी तो आपको पता चल गया सरकार Solar Subsidy क्यों देती है और पूरा जो मैंने ये प्रोसेस बताया है इसमें आपको यह भी समझ में आया होगा कि सिर्फ घर पर सोलर लगवाने के लिए ही सब्सिडी मिलती है घर के अलावा अगर आप ऑफिस स्कूल हॉस्पिटल फैक्ट्री शोरूम कहीं पर भी सोलर प्रोजेक्ट लगाते हो इनके लिइसेभी पढ़िएए सब्सिडी नहीं है।
अब सवाल ये आ जाता है कि क्या घर पर लगने वाले हर सोलर प्रोजेक्ट के ऊपर सब्सिडी मिलती है जी नहीं ऐसा भी नहीं है जो सोलर प्रोजेक्ट आप लगाते हो वो तीन टाइप के होते हैं हैं पहला होता है ऑफ ग्रेड सोलर प्रोजेक्ट जिसमें सोलर पैनल आपकी छत पर लगते हैं इन्वर्टर लगता है बैटरी लगती है,
सोलर पैनल बिजली बनाएंगे उस बिजली को आप अपने घर के अप्लायंसेज चलाने के लिए यूज कीजिए जो एक्स्ट्रा बिजली बनेगी वो बैटरी में स्टोर हो जाएगी ताकि जब पावर कट हो तो आप बैटरी वाली इलेक्ट्रिसिटी को यूज कर सके ग्रिड का यहां पर कोई कनेक्शन नहीं है और इसको बोलते हैं ऑफ ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट और इस पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती क्योंकि सरकार का यहां पर कोई रोल ही नहीं है
दूसरा होता है ऑन ग्रिड सोलर (On Grid Solar) प्रोजेक्ट जिसमें सोलर पैनल आप की छत पर लगते हैं इन्वर्टर लगता है बैटरी यहां पर नहीं होती ग्रिड से जो कनेक्शन आ रहा है वही इन्वर्टर में भी कनेक्टेड होता है सोलर पैनल बिजली बनाएंगे जितनी आपको यूज़ करनी है उतनी कीजिए जो एक्स्ट्रा बिजली होगी वो ग्रिड में चली जाएगी और इसको ऑन ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट बोलते हैं और इसके ऊपर सरकार आपको सब्सिडी देती है।
जो ऑफ ग्रिड प्रोजेक्ट मैंने आपको बताया था वो उस एरिया के लिए ज्यादा यूज़ होता है जहां पर पावर कट ज्यादा है ऑन ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट वहां पर ज्यादा यूज़ होता है जहां पर लोगों का बिजली का बिल ज्यादा आता है लेकिन कुछ लोग कहेंगे कि यार हमें पावर बैकअप की भी रिक्वायरमेंट है इसलिए बैटरी भी चाहिए और हमें सब्सिडी भी चाहिए तो ऐसे लोगों के लिए बना है हाइब्रिड सोलर प्रोजेक्ट जिसमें सोलर पैनल लगते हैं इन्वर्टर बैटरी ग्रिड कनेक्शन सारी ही चीजें इसमें होती हैं इस वाले प्रोजेक्ट के ऊपर भी आपको सब्सिडी मिल जाएगी।
इसमें सोलर पैनल बिजली बनाते हैं जितनी आपको यूज करनी है उतनी कीजिए जो एक्स्ट्रा बिजली होगी वो आपकी बैटरी को चार्ज करके उसमें इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करके रख देगी और भी जो एक्स्ट्रा बिजली बनेगी वो ग्रिड में चली जाएगी तो यहां पर पूरा ही कंप्लीट बेनिफिट आपको मिल रहा है तो इस पर भी आपको सब्सिडी मिल जाएगी।
कितनी सोलर सब्सिडी मिलेगी
अब बात करते हैं कि कि कितनी सोलर सब्सिडी मिलेगी तो सोलर सब्सिडी का नाम और अमाउंट पिछले कुछ सालों में काफी बार चेंज हुआ है कुछ सालों पहले तक 10 किलोवाट तक का सोलर लगवाने पर भी सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब 2025 में ऐसा नहीं है 2025 में जो करंट सोलर सब्सिडी स्कीम चल रही है उसका नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आपने ये नाम काफी बार सुना होगा केंद्र सरकार की तरफ से सोलर पैनल लगाने पर आपको सब्सिडी मिलती है
और इसमें जो सब्सिडी का अमाउंट है वो इस प्रकार से है 1 किलोवाट का सोलर सेटअप अगर आप लगाते हो तो उसमें 30000 की सब्सिडी आपको मिलेगी 2kw Solar System लगवाने पर 60000 की सब्सिडी मिलेगी 3 किवा या उससे ज्यादा का सोलर सेटअप आप लगवाती हो तो 78000 की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी इससे ज्यादा सब्सिडी आपको नहीं मिलेगी।
और ये सब्सिडी उनके लिए है जिनका खुद का जड़ से जुड़ा हुआ मकान है और उनकी खुद की छत है जिस पर वो सोलर लगा सकते हैं लेकिन इंडिया में सारे घर तो ऐसे नहीं होते कुछ लोग लो राइज बिल्डिंग्स में रहते हैं जो आपने देखा होगा तीन या चार मंजिल की बिल्डिंग होती है हर फ्लोर पे एक-एक फ्लैट होता है और हर फ्लैट में अलग परिवार रहता है फ्लैट तो उन सबका अलग-अलग है
लेकिन उनकी एक कॉमन होती है तो ऐसे में अगर कोई एक परिवार चाहे कि मैं छत पर सोलर लगाऊं तो बाकी के परिवार वाले नहीं लगाने देते क्योंकि छत सबकी कॉमन है तो एक तरीका आपके पास है आप अपनी बिल्डिंग के जो बाकी फ्लैट ओनर्स हैं उन सबको कन्वींस कर सकते हैं जैसे आपका बिजली का बिल ज्यादा आता है और आप सोलर लगवाना चाहते हैं वही प्रॉब्लम वो लोग भी फेस कर रहे हैं
तो आप उन लोगों को समझा सकते हैं और उनसे कह सकते हैं कि सब मिलकर सोलर लगवा हैं सोलर सेटअप छत पर सबके अलग-अलग लगेंगे इन्वर्टर सबका अलग लगेगा मीटर सबका अलग लगेगा पूरा कनेक्शन सबका अलग रहेगा यहां तक कि सब्सिडी भी सबको अलग-अलग मिलेगी अगर आप 3kw या उससे ज्यादा का सोलर सेटअप लगवा हो तो 78000 की सब्सिडी आपको मिलेगी तो बाकी के फ्लैट ओनर्स को भी 78000 की सब्सिडी मिलेगी
इसेभी पढ़िए – 3kw Solar Panel लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी!