EV लेने का सबसे सही वक्त आ गया! Tata EV दे रही है लाइफटाइम की बैटरी गारंटी!

Tata EV

Tata ने अपनी EV सेगमेंट की दो फेमस गाड़ियों के ऊपर लाइफटाइम बैटरी वारंटी देने की घोषणा कर दी है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे यह दो गाड़ियां कौन सी है? कौन-कौन कस्टमर इस वारंटी को क्लेम कर सकता है? क्या अगर कोई गाड़ी सेकंड हैंड भी परचेस की गई है, तो उसके साथ यह क्लेम अवेलेबल है कि नहीं? और इसकी जो माइन्यूट डिटेल्स है, आज के आर्टिकल में हम आपको इसी ही जानकारी देंगे।

दोस्तों Tata ने अपनी दो गाड़ियां यानी Tata Curvv. और Nexon. Eeev पे लाइफ टाइम एचवी बैटरी वारंटी देने की घोषणा कर दी है। अब यह कर्व में दो मॉडल पे एप्लीकेबल है। 45kwatt आर और 55k ऑर। और Nexon में यह केवल 45kwatt आर पे ही अवेलेबल है।

अब सवाल यह आता है कि इस वारंटी में कितने साल ये सारी चीजें कवर होगी? तो लीगली बात की जाए तो इसकी जो डिफाइंड एज है वो 15 साल है और मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार जिस भी दिन आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराते हैं उससे 15 साल बाद तक इस वारंटी को आप क्लेम कर सकते हैं।

कवरेज की बात की जाए तो इसमें अनलिमिटेड किलोमीटर इंक्लूड है अंटिल आप फेयर यूज़ करके गाड़ी को ड्राइव करते हैं। दोस्तों, अब बात करते हैं कि इस वारंटी के लिए कौन-कौन से लोग एलिजिबल हैं। सबसे पहले नंबर पे आते हैं प्राइवेट इंडिविजुअल ओनर। अगर आप प्राइवेट इंडिविजुअल ओनर हैं और अपने पर्सनल यूज़ के लिए गाड़ी यूज़ करते हैं, तो आप 15 साल की लाइफ टाइम एचयूवी बैटरी वारंटी क्लेम कर सकते हैं।

अगर आप एंप्लॉय हैं जिनको कंपनी के द्वारा यह पर्क मिले थे, वह भी यह फैसिलिटी अवेल कर सकते हैं। अब हम बात करेंगे कि कौन से सेगमेंट को यह वारंटी क्लेम नहीं हो सकती। जैसे आप अगर टैक्सी चलाते हैं, फ्लट आप व्हीकल है आपके पास डेमो या टेस्ट ड्राइव वाली व्हीकल है Tata Curvv और Tata Nexon EV तब आपको यह बैटरी वारंटी क्लेम नहीं मिलेगा।

तीसरे नंबर पे आते हैं जो एक बड़ाेंट क्वेश्चन है। क्या फर्स्ट हैंड हमने गाड़ी खरीदी है तो एप्लीकेबल है कि नहीं? या सेकंड हैंड हमने गाड़ी खरीदी है तो एप्लीकेबल है कि नहीं? अगर आप फर्स्ट हैंड गाड़ी खरीदे हैं तो यह ऑटोमेटिकली एप्लीकेबल है आपको। अगर आपने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी है कोई भी इन दोनों में से Tata Curvv और Tata Nexon EV तो आपको Tata Motors को इसके बारे में नोटिफाई करना पड़ेगा। जब आप नोटिफिकेशन दे देंगे उनको तो वो ट्रांसफर कर देंगे आपकी वारंटी राइट्स आपके नाम से।

दोस्तों अब बात करते हैं बैटरी परफॉर्मेंस और रिप्लेसमेंट टर्म्स के। इन केस आपकी गाड़ी की बैटरी का एसओए यानी स्टेट ऑफ हेल्थ 70% से नीचे है तब आप यह वारंटी क्लेम कर सकते हैं। दूसरी कंडीशन यह है कि इन केस आपकी जो बैटरी है वो 70% से नीचे है तो Tata इदर उसको रिप्लेस करेगी और रिपेयर करके एटलीस्ट उसकी एसओए 80% कर देगी।

तीसरी कंडीशन यह है कि मान लीजिए आपकी गाड़ी की बैटरी 70% से कम थी और प्री एकिस्टिंग उसकी 80% से ऊपर थी तो Tata की कोशिश यही रहेगी। अगर आपका बैटरी पूरी तरीके से रिप्लेस हो जाती है तो वेल एंड गुड। अगर नहीं होती है तो रिपेयर करके आपके लास्ट बेस्ट परफॉर्मेंस जो रही होगी बैटरी की वहां तक उसको पहुंचा दें।

Tata ने इसके साथ ही लॉयल्टी बोनस फॉर एकिस्टिंग कस्टमर की भी घोषणा कर दी है। अगर आप अपनी Tata EV ओन करते हैं और अपग्रेड करते हैं Tata Curvv EV या Nexon EV में तो आपको ₹00 तक के बेनिफिट मिल सकते हैं। Tata ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इससे ब्रांड की लॉयल्टी बढ़ती है और रिपीट परचेसेस बढ़ते हैं।

Tata EV Price

दोस्तों, अब बात कर लेते हैं Tata की ईवी लाइनअप और उनके एक्स शोरूम प्राइसेस की। Tata की मॉडल तीन आई है जो कि EV सेगमेंट में है। इसमें हम लेते हैं Nexon EV, Tata C कर्व EV और Tata Harrier EV।

ये तीन गाड़ियां है Tata की जो ईवी सेगमेंट में है। तीनों ही अच्छी गाड़ियां हैं। बैटरी के ऑप्शन मैं आपको बता देता हूं। Tata Nexon दो वेरिएंट में आती है। 30 kw और 45 kw और इनका एक्स शोरूम प्राइस है 1249000 से लेके ₹1719000 तक का। Tata C कर्व की बात करें तो यह भी दो वेरिएंट में आती है। 45 kw और 55 kw आर और इसकी जो एक्स शोरूम प्राइस की रेंज है वो है ₹1749000 से लेकर 2199000 तक।

इंडिया की सबसे पावरफुल एसयूवी में ईवी सेगमेंट पे नंबर वन Tata Harrier EV जिसका पावर 396 है अगर आप AWD मॉडल लेते हैं उसका जो बैटरी वेरिएंट है उसके लिए जो आपको प्राइस रेंज देनी पड़ती है एक्स शोरूम की वो है 214900 से लेके 30300 तक।

इसेभी पढ़िए – 2025 में ₹15 लाख से कम कीमत वाली 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें!

Leave a Comment

गरीबों का सपना हुआ पूरा, अब मात्र ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदें Tata Electric Scooter अब फ्री में लगवाएं घर की छत पर सोलर पैनल, सरकार दे रही भारी सब्सिडी ! Solar CCTV Camera गांव या खेत में चोरी की अब नहीं टेंशन, सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ TATA का धमाकेदार Battery & Inverter Combo! अब Hydrogen Solar Panel चलाएगा 24 घंटे AC, एयर कूलर… 24 घंटे बनेगी बिजली,