जाने जुलाई महीने की सबसे ज्यादा बिकनी वाली इलेक्ट्रिक कार | Top 10 Electric Cars In July 2025 |

Top 10 Electric Cars In July 2025

जुलाई के महीने में कितनी इलेक्ट्रिक कार सेल हुई है? कौन सी कंपनी ने कितनी सेल करी है? किसकी ग्रोथ हुई है? किसकी डिक्लाइन हुई है? रैंक वाइज़ हम देखेंगे कि भाई Mahindra कहां पे है? MG कहां पे है? Tata अपनी नंबर वन पोजीशन को बना पा रहा है या नहीं बना पा रहा है। लग्जरी सेगमेंट के अंदर कौन सी कंपनी अच्छा काम कर रही है? कौन सी बेकार कर रही है? सब कुछ। सबसे पहले बात करते हैं यहां पे टोटल सेल की।

तो जुलाई के महीने में एक रिकॉर्ड बन गया है भाई। अब तक की सबसे बेस्ट सेल हुई है इलेक्ट्रिक कार्स की। टोटल यहां पे 15,300 इलेक्ट्रिक कार को सेल किया है। जिसमें मंथ ऑन मंथ ग्रोथ हो जाती है 11% की। ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हो जाती है 91% की।

8.Ctrroin

नंबर आठ पे है Ctrroin जो कि पिछले महीने भी आठवें स्थान पे था। आज भी आठवें स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 80 इलेक्ट्रिक कार जबकि जुलाई में करी है 41। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ रहती है माइनस में 48% की। मार्केट शेयर इनका घट के हो चुका है 0.2%।

7.Mercedes Benz

नंबर सात पे है Mercedes Benz जो कि पिछले महीने भी सातवें स्थान पे था। आज भी सातवें स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 91 EV car जबकि जुलाई में करी है 85 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ हो जाती है माइनस में 6% की। इनका मार्केट शेयर भी घटा है जो कि है 0.5%।

6.BMW

नंबर छह पे है BMW इंडिया जो कि पिछले महीने भी छठे स्थान पे था। आज भी छठे स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 212 इलेक्ट्रिक कार जबकि जुलाई में करी है 225 electric car। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ हो जाती है 6% की। इनका भी मार्केट शेयर पहले के मुकाबले घटा है 1.4%।

5.BYD INDIA

नंबर पांच पे है BYD India जो कि पिछले महीने भी पांचवें स्थान पे था। आज भी पांचवें स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 461 इलेक्ट्रिक कार जबकि जुलाई में करी है 453 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ हो जाती है माइनस में 1.7%। इनका मार्केट शेयर भी थोड़ा सा गिरा है। अब है 2.9%।

4.Hyundai Motor

नंबर चार पे है Hyundai Motor जो कि पिछले महीने भी चौथे स्थान पे था। आज भी चौथे स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 509 electric car। जबकि जुलाई में करी है 602 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ गुजर जाती है प्लस में 18% की। इनका मार्केट शेयर थोड़ा सा बड़ा है और हो चुका है 3.9%।

3.Mahindra

नंबर तीन पे बैठा है Mahindra जो कि पिछले महीने में तीसरे स्थान पे था। आज भी तीसरे स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 2969 electric car जबकि जुलाई में करी है 2789 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ ग्रोथ हो जाती है माइनस में 6% की। इनका मार्केट शेयर भी घटा है और हो चुका है 18%।

अब ये चीज आपने नोटिस करी होगी कि भाई मोस्टली कंपनी के जो मार्केट शेयर है वो तो नीचे गिरे हैं और जबकि हमने ओवरऑल सेल के मामले में जुलाई में अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार सेल करी है। तो ये माजरा क्या है? तो माजरा यह है कि नंबर वन और नंबर टू पे जो बैठे हैं उन्होंने सबका मार्केट शेयर खा लिया है।

2.MG Motor

नंबर दो पे बैठा है भाई यहां पे एमg मोटर जो कि पिछले महीने भी दूसरे स्थान पे था। आज भी दूसरे स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 3945 इलेक्ट्रिक कार और जुलाई में करी है 5013 इलेक्ट्रिक कार। मंथोन मंथ ग्रोथ हो जाती है इनकी प्लस में 27% की। मार्केट शेयर इनका बड़ा है और हो चुका है 32% का। तो JSW MG ने बहुत तगड़ी परफ़ेंस दिखाई है और सीधा श्रेय जाता है यहां पे इनकी Windsर EV को।

1.Tata Motors

और नंबर वन पे बैठा है भाई Tata Motors जो कि पिछले महीने पहले स्थान पे था। आज भी पहले स्थान पे है। जून के महीने में इन्होंने सेल करी थी 4664 इलेक्ट्रिक कार जबकि जुलाई में करी है 5972 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ ग्रोथ हुई है इनकी 28% की और इनका मार्केट शेयर बढ़ गया है और हो चुका है 39%। तो Tata ने भाई बहुत अच्छी परफेंस दिखाई है और सारा श्रेय जाता है इनकी Harrier EV को। एक जमाने में Tata Motors का शेयर होता था 70% का जो कि घट के पिछले महीने तक आ चुका था सिर्फ 35% पे। अब ये बढ़ चुका है। अब ये दोबारा से 39 या फिर कह सकते हो 40 के आसपास आ गया है।

इसेभी पढ़िए गरीबों की हुई मौज! मात्र ₹2000 में बुक करें Jio Electric Scooter!

Leave a Comment

गरीबों का सपना हुआ पूरा, अब मात्र ₹17000 की शुरुआती कीमत में खरीदें Tata Electric Scooter अब फ्री में लगवाएं घर की छत पर सोलर पैनल, सरकार दे रही भारी सब्सिडी ! Solar CCTV Camera गांव या खेत में चोरी की अब नहीं टेंशन, सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ TATA का धमाकेदार Battery & Inverter Combo! अब Hydrogen Solar Panel चलाएगा 24 घंटे AC, एयर कूलर… 24 घंटे बनेगी बिजली,