आज के समय में हर कोई अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवा रहे है, जिससे वह बिजली बिल से छुटकारा पा रहे है।
5kw सोलर पैनल आम घरों के लिए एक अच्छा विकल्प है। जोकि एक ज्यादा बिजली बनाता है।
5kw सोलर पैनल प्रतिदिन आसानी से 20 से 22 यूनिट बिजली पैदा करता है।
5kw सोलर पैनल की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे की सोलर पैनल का ब्रांड सोलर पैनल का आकार यदि पर।
5kw सोलर पैनल के लिए 5KVA का इन्वर्टर लगवा सकते है, जिसकी कीमत मार्किट में 40000 रुपये से लेकर 45000 रुपये तक हो सकती है।
यदि आप सोलर पैनल में बैटरी लगवाना चाहते है तो आपको 4 बैटरी लगवानी होगी जिसकी लगत आपको 60000 रुपये आएगी।
आपको बता देकि 5kw ऑन ग्रिड और हाईब्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार की और से 78000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
यदि आप 5kw सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो आपको इसकी पूरी लागत 2.5 लाख रुपये तक आ सकती है।