आज के समय में हर कोई बिजनेश करना चाहता है, आज हम बात करने वाले है Solar Panel Business के बारेमे।
तो आज हम आपको TATA Power Solar Dealership के बिजनेश के बारेमे में बताने वाले है।
आपको बता दें कि, TATA Power Solar Dealership लेने के लिए Apply करने के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक और भी दस्तावेजे की जरुरत पड़ेंगी।
सोलर कंपनी से संपर्क करने के लिए सेवा प्रबंधक Mr. S Balasubramanian. संपर्क करना होगा।
Tata के 5kw Solar Panel की बात की जाये तो यह आपको ₹503,000.00 से है। डीसी केबल्स, सर्किट ब्रेकर्स, एमसी 4 कनेक्टर, लाइटनिंग गिरफ्तारकर्ता, डीसी / एसी जंक्शन बॉक्स। 500 – 600 वर्ग। फीट। ये सभी आपको दिए जायेंगे।
TATA Power Solar Dealership Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसके Direct Enquiry Page पर जाना होगा।